Add To collaction

दो कप चाय -07-Aug-2023

प्रतियोगिता हेतु 
दिनांक: 07/08/2023
दो कप चाय

तुमने 
अपने लिए 
कभी
चाय नहीं बनाई ।
ऐसा नहीं है कि 
तुम्हें चाय पसंद 
नहीं थी।।
बल्कि तुम्हें 
मेरे ही कप से 
चाय लेकर
पीना अच्छा लगता था।
एक कप चाय और
साथ में मिलता था 
एक खाली कप 
जिसमें 
मेरे कप की चाय 
तुम्हें 
अपने कप में
डालनी होती थी
मुझे भी ऐसा करना 
रुचिकर लगता था
इससे तुम्हारे प्रति 
मेरी नज़दीकियाँ 
महसूस कर पाता था।
एक कप चाय 
के दो कप बन जाते थे
और हम दोनों 
एक दूसरे की 
आंखों में देखते हुए 
एक कप चाय के 
दो कप 
साथ में बैठकर
पीते थे।।

शाहाना परवीन "शान"...✍️
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

   6
3 Comments

HARSHADA GOSAVI

08-Aug-2023 11:07 AM

Nice

Reply

Varsha_Upadhyay

08-Aug-2023 04:11 AM

बहुत खूब

Reply

Reena yadav

07-Aug-2023 11:12 PM

👍👍

Reply